इमरान खान अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में उनके खिलाफ 174 सांसदों ने वोट दिया। पाक संसद में कुल 342 सदस्य हैं, ऐसे में इमरान खान के खिलाफ विपक्ष की जीत हुई है।
Published: undefined
इससे पहले पाक संसद के स्पीकर कैसर असद और डिप्टी स्पीकर सुरी ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि सुबह से शुरु हुई संसद की कार्यवाही को कई बार स्थगित कर अविश्वास प्रस्ताव को टालने की कोशिश की गई। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए रात बारह बजे कोर्ट खुलवाया और चीफ जस्टिस समेत पूरा अमला कोर्ट पहुंच गया।
इस बीच इस्लाबाद हाईकोर्ट भी खोल दिया गया। साथ ही पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट कर दिया गया। इस दौरान पाकिस्तान के तमाम हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट, इमरान सरकार के मंत्रियों और अहम अफसरों को बिना एनओसी विदेश जाने की अनुमति नहीं यानी उन्हें विदेश जाने से पहले एनओसी लेना जरूरी होगी। इस बीच इस्लाबाद के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई और पुलिस विभाग की छुट्टियां रद्द करने का ऐलान किया गया।
उधर पाकिस्तान संसद के बाहर कैदियों को ले जाने वाली गाड़ियों तैनात कर दी गई थीं। माना जा रहा था कि स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है।
Published: undefined
पाकिस्तान संसद के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के इस्तीफे के बाद संसद के पैनल ऑफ चेयर की अध्यक्षता में इमरान खान के खिलाफ आए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरु की गई जिसमें इमरान खान की हार तय हो गई।
इसी बीच इमरान खान के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आजम खान का तबादला कर दिया गया और इमरान खान खुद प्रधानमंत्री का अधिकारिक निवास छोड़कर इस्लामाबाद में ही बानी गाल इलाके में स्थित अपने निजी आवास केलिए हैलीकॉप्टर से रवाना हो गए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined