हालात

भरी सभा में एक शायर से खौफ में आए इमरान खान, अपनी आलोचना करने वाली कविता को बीच में ही रोका

पहले तो पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन पीटीवी ने उसकी यह कविता काट दी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कवि को बीच में ही रोक दिया और कहा कि कृपया व्यापार से जुड़े मामलों के बारे में बात करें। हम कविता के लिए बाद में भी समय निकाल सकते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया Asif Suleman Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए ताजिक की राजधानी दुशांबे में पाकिस्तान-ताजिकिस्तान व्यापार मंच को संबोधित करने के बाद उनकी नीतियों की आलोचना करने वाले एक कवि को बीच में ही रोक दिया। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की आलोचनात्मक कविता सुनाना शुरू कर दिया, जिसे इमरान ने बीच में ही रोक दिया।

Published: undefined

रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों के बीच मौजूद पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा कि मेरे पास आपके लिए एक कविता है, जो इस प्रकार है- 'इतने जालिम न बनो'। इमरान भाई, यह तुम्हारे लिए है। फिर उसने शेर सुनाया- अब आप एक कैदी बन गए हैं। जब आप कंटेनर पर विरोध करते थे तो आप महान हुआ करते थे। अभी, हमें यकीन नहीं हो रहा है कि आपने खुद को किस चीज में शामिल कर लिया है।

Published: undefined

इसके बाद पहले तो पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन पीटीवी ने उसकी यह कविता काट दी और फिर उसके बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने कवि को बीच में ही रोक दिया और कहा कि कृपया व्यापार से जुड़े मामलों के बारे में बात करें। हम कविता के लिए बाद में भी समय निकाल सकते हैं।

Published: undefined

इमरान खान वर्तमान में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद 2021 में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान में हैं और उनके साथ कपड़ा, खनिज, दवा, रसद और अन्य सहित कई क्षेत्रों की 67 कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया