कई राज्यों में नए सिरे से कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार द्वारा महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले यात्रियों के लिए शुक्रवार रात से कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य करने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह कदम पांच राज्यों के फ्लाइट, बस, ट्रेन, पर्सनल ट्रांसपोर्ट से आने वालों यात्रियों के लिए उठाया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा नए नियम शनिवार से लागू होंगे और 15 मार्च तक चलेगा।
Published: 24 Feb 2021, 1:10 PM IST
यह कदम इसलिए आया है क्योंकि पिछले सप्ताह में, इन राज्यों से 86 फीसदी नए वायरस के मामले सामने आए हैं। इन राज्यों के अधिकारियों को यात्रियों को दिल्ली रवाना होने की अनुमति देने से पहले उड़ान से 72 घंटे पहले तक किए गए परीक्षणों से कोविड नेगेटिव रिपोटरें को सत्यापित करने के लिए कहा जाएगा।
Published: 24 Feb 2021, 1:10 PM IST
हाल के दिनों में नए संक्रमणों के अचानक बढ़ने के बाद देश के मौजूदा सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र और केरल का हिस्सा 75 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को महाराष्ट्र में सबसे अधिक 5,210 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद केरल (2,212) और तमिलनाडु (449) हैं। महाराष्ट्र में 18 मौतें हुईं, उसके बाद केरल में 16 और पंजाब में 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
Published: 24 Feb 2021, 1:10 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Feb 2021, 1:10 PM IST