वाराणसी के ज्ञानवापी और मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर अखिल भारतीय संत समिति की अहम बैठक आज दिल्ली में होने जा रही है। इस बैठक में वाराणसी और मथुरा के साथ-साथ देश भर में फैले इस तरह के कई अन्य मंदिरों को लेकर भी विचार विमर्श कर भविष्य की रणनीति और एजेंडा का निर्धारण किया जाएगा।
Published: undefined
देश की राजधानी दिल्ली में होने वाली संत समाज की इस अहम बैठक में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष अविचलदास जी महाराज एवं महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती महाराज के अलावा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी महाराज शामिल होंगे। स्वामी परमानंद, जगद्गुरु रामानुचाचार्य विद्याभाष्कर और महंत ज्ञान देव सिंह के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण संत भी बैठक में मौजूद रहकर देश भर के मंदिरों को लेकर चर्चा करेंगे।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि बैठक में देश की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के मद्देनजर संत समाज इस बात पर सभी पहलुओं के साथ विचार करेगा कि काशी और मथुरा के मंदिर के मुद्दे को लेकर वो किस तरह से आगे बढ़े और साथ ही अन्य मंदिरों को लेकर किस तरह से काम करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined