अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद उत्पन्न हुए हालात को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बेहद अहम मीटिंग चल रही है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल प्रमुख रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
Published: undefined
उच्चस्तरीय सूत्रों का कहना है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी के मुद्दे पर विचार-विमर्श हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। अफगानिस्तान में फंसे हुए हर भारतीय को सकुशल स्वदेश लाने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर वरिष्ठ मंत्रियों और अफसरों के साथ परामर्श करने के लिए यह बैठक बुलाई है।
Published: undefined
बता दें कि अफगानिस्तान के हालात को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय लगातार एक्शन मोड में है। अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों के लिए विशेष हेल्पलाइन भी जारी हुई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को विदेश मंत्रालय की ओर से 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल के नंबर भी जारी किए हैं।
Published: undefined
वहीं, अफगानिस्तान के हालात और दुनिया की प्रतिक्रियाओं पर भी भारत पैनी नजर बनाए हुए है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में डर का माहौल है। दुनिया के कई देश अपने नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित वापस लाने में जुटे हैं। भारत ने भी कई विमानों के जरिये अब तक अपने कई नागरिकों को वहां से निकाला है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined