पिछले सप्ताह अमेरिकी संसद में हुई हिंसा में भूमिका को लेकर अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग की कार्यवाही शुरू कर दी है। इससे पहले उनके खिलाफ लाए गए महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें 215 डेमोक्रेट सांसदों और 5 रिपब्लिकन सांसदों ने प्रस्ताव का समर्थन किया है। इसी के साथ ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का रास्ता साफ हो गया।
Published: undefined
अमेरिकी संविधान के अनुसार प्रतिनिधि सभी में महाभियोग के लिए 218 मतों की जरूरत होती है। ट्रंप के खिलाफ पड़े मतोंके बाद सदन के प्रमुख नेता होयर ने कहा है कि वह महाभियोग के लिए पास प्रस्ताव को फौरन अमेरिकी सीनेट को भेजेंगे। जहां इस पर बहस के बाद फैसला होगा। सीनेट के नेता मैककोनेल पहले ही कह चुके हैं कि ट्रंप ने महाभियोग लायक काम किया है। उनके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए और अमेरिका को ट्रंप के जाल से बाहर निकालना चाहिए।
Published: undefined
इस महाभियोग प्रस्ताव पर वोटिंग के साथ ही ट्रंप अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे राष्ट्रपति बन जाएंगे जिनके खिलाफ दो बार महाभियोग चलाया गया। ट्रंप के खिलाफ इस महाभियोग प्रस्ताव को जैमी रस्किन, डेविड सिसिलिने और टेड लियू ने तैयार किया है, जिसे हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) के 211 सदस्यों ने सह-प्रायोजित किया है। यह महाभियोग प्रस्ताव सोमवार को पेश किया गया था।
Published: undefined
इस महाभियोग प्रस्ताव में ट्रंप पर 6 जनवरी को 'राजद्रोह के लिए उकसाने' का आरोप लगाया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को संसद की घेराबंदी के लिए उस समय उकसाया, जब वहां इलेक्टोरल कॉलेज के मतों की गिनती जारी थी और लोगों के हमले और हिंसा की वजह से यह प्रक्रिया बाधित हुई। इस घटना में एक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Published: undefined
बता दें कि नवंबर में आए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के खिलाफ ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में एक बड़ी रैली में अपने समर्थकों से लड़ाई का आह्वान किया था। साथ ही उन्होंने समर्थकों से वॉशिंगटन डीसी की तरफ कूच करने का भी आह्वान किया था, जिसके बाद अमेरिकी संसद परिसर में हिंसा हुई थी। हालांकि ट्रंप इस पूरी कार्यवाही को अपने खिलाफ साजिश बता रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined