देश में मंदी के लिए जिम्मेदार नोटबंदी है। ये बात मोदी के मंत्रियों के सामने लोग खड़े होकर निडर कहने लगे हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनियों के संगठन एसीएमए के सालाना सम्मेलन में। जहां वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भरी सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान वहां मौजूद लुधियाना के कारोबारी जसबीर सिंह ने उन्हें टोकते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से ऑटो सेक्टर में मंदी का असर हुआ है।
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST
खबरों के मुताबिक अनुराग ठाकुर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूछा कि सरकार के उपायों, आरबीआई के हस्तक्षेप और विनिर्माताओं द्वारा दी जा रही छूट के बावजूद आखिर वाहन बिक्री क्यों नहीं बढ़ रही है, इस पर वहां मौजूद जसबीर सिंह ने अनुराग ठाकुर को बीच में टोकते हुए कहा कि यह नोटबंदी का देरी से सामने आने वाला प्रभाव है। लोगों के पास पैसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए मांग नहीं बढ़ रही है।
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST
इस जवाब पर बंगले झांकने को मजूबर अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘‘अगर यह नोटबंदी का देरी से सामने आया प्रभाव है तो अब देखना है कि यहां से कैसे आगे बढ़ा जाये?’’ उन्होंने पूछा कि क्या मांग में पूरी दुनिया में गिरावट आ रही है या फिर केवल स्थानीय स्तर पर ही इसमें गिरावट आ रही है?’’उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि अन्य मुद्दा यह है कि लोग अब कैब का इस्तेमाल करने लगे हैं। उनके सामने एक और विकल्प इलेक्ट्रिक वाहन अथवा बीएस VI मानक वाले वाहन का है।
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST
इस सम्मेलन में भारी उद्योग और लोक उपक्रम राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद थे। उन्होंने सरकार का बयाव करते हुए कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर बड़े आर्थिक सुधार थे जो देश को 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये उठाये गये थे।
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST
गौरतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी के कगार पर नजर आ रही है। अकेले ऑटो सेक्टर का बुरा हाल है। अगस्त के महीने में ट्रकों की बिक्री में 60 फीसदी की गिरावट हुई है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम प्लांट और मानेसर प्लांट को 2 दिनों के लिए बंद कर फैसला लिया है।
मारुति सुजुकी के बाद ऑटो सेक्टर की बड़ी कंपनी अशोक लेलैंड ने 5 दिन तक काम बंद करने का फैसला लिया है। एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, कंपनी ने चेन्नई प्लांट को 5 दिन काम बंद रखने के लिए सूचना दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला व्यावसायिक वाहनों की मांग में कमी को देखते हुए लिया है।
इसे भी पढ़ें: मंदी का असर: कार-बाइक ही नहीं ट्रकों की बिक्री भी 60 फीसदी गिरी, मारुति ने बंद किया 2 कारखानों में उत्पादन
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Sep 2019, 7:29 PM IST