हालात

अमरनाथ यात्रा पर जाने की है तैयारी तो ध्यान दें! सैकड़ों लोगों का पंजीकरण पाया गया फर्जी, पुलिस ने दी ये खास सलाह

जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने तीर्थयात्रियों को केवल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस उद्देश्य के लिए स्थापित निर्दिष्ट पंजीकरण काउंटरों से पंजीकरण करने की सलाह दी।

जम्मू: अमरनाथ यात्री निवास शिविर में 300 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया।
जम्मू: अमरनाथ यात्री निवास शिविर में 300 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया। फोटो: सोशल मीडिया

अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है। तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बालटाल से अमरनाथ गुफा तक यात्रा शुरू की। इस बीच एक चिंताजनक खबर सामने आई है। जम्मू अमरनाथ यात्री निवास शिविर में 300 से ज्यादा लोगों का पंजीकरण फर्जी पाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले दर्ज किए गए हैं और मामले की जांच शुरू हो गई है।

Published: undefined

जम्मू और कठुआ जिले के लखनपुर प्रवेश बिंदुओं पर क्रमशः तीन सौ लोगों को फर्जी पंजीकरण दस्तावेज ले जाते हुए पाया गया, जबकि सांबा जिले में 68 लोगों को ऐसे फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर अवनी लवासा ने बताया कि एफआईआर पहले ही दर्ज कर ली गई है और पुलिस जांच जारी है। उन्होंने तीर्थयात्रियों को केवल श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या इस उद्देश्य के लिए स्थापित निर्दिष्ट पंजीकरण काउंटरों से पंजीकरण करने की सलाह दी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined