नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद यातायात नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाए जाने से लोगों में खौफ है, दूसरी ओर ऐसा लग रहा है कि ट्रैफिक पुलिस में चालान काटने की होड़ मची हुई है। इस रेस में ट्रैफिक पुलिस भी अजब-गजब कारनामें कर रही हैं। ट्रैफिक पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसमें उसने एक कार का चालान काट दिया क्योंकि उसमें हेलमेट नहीं था।
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST
दरअसल, बरेली के रहने वाले अनीस नरुला स्पेयर्स पार्ट्स कारोबारी है। दो दिन पहले वह इंटरनेट पर अपनी गाड़ी का कागज चेक कर रहे थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी गाड़ी का चालान हो गया है। जब उन्होंने इस बात की जानकारी लगी किस लिए उनका चालान काटा गया है तो उनके होश उड़ गए। उन्हें कार में हेलमेट नही लगाने होने की वजह से चालान किया गया है और पुलिस ने 500 रूपए की पेनाल्टी लगाई है।
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST
चालान में यह बताया गया है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहना गया था, यह यातायात नियमों का उल्लंघन है। जबकि जिस गाड़ी का चालान किया गया है वो गाड़ी कार है। इसको लेकर कारोबारी अनीश नरुला एसएसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार से मुलाकात की और अपनी आप बीती सुनाई। एसएसपी ने व्यापारी से लिखित में शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST
गौरतलब है ट्रैफिक पुलिस ऐसे-ऐसे चालान कर चुकी है जो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर का 59 हजार रुपये का चालान काटा है। सिटी ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार की दोपहर न्यू कालोनी मोड़ पर ट्रैक्टर ड्राइवर का चालान काटा।
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर रामगोपाल के पास लाइसेंस, इंश्योरेंस, आरसी डॉक्यूमेंट मौजूद नहीं थे। इसके अलावा ड्राइवर रामगोपाल ने शराब पी रखी थी और तेज रफ्तार में ट्रैक्टर भी चला रहा था। इन सभी कारणों उनका चालान 59 हजार रुपए तक पहुंचा है।
इससे पहले पहला मामला दिल्ली की गीता कालोनी के दिनेश मदन का सामने आया था। जिनकी स्कूटी का गुरुग्राम पुलिस ने 23 हजार रुपए का चालान काट दिया।
इसे भी पढ़ें: नए ट्रैफिक नियमों से हाहाकार, स्कूटी और ऑटो के बाद अब ट्रैक्टर ड्राइवर का कटा 59 हजार रुपए का चालान
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Sep 2019, 8:29 PM IST