अमेरिका में गौतम अडानी और उनकी कंपनियों के कई अधिकारियों पर अभियोग और वारंट जारी होने के बाद यह तय होना है कि मुकदमा कब से शुरु किया जाए। अभियोग पत्र में अमेरिका की ग्रैंड ज्यूरी इस बात पर सहमत है कि मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। अब न्यायाधीश को तय करना है कि आरोपियों को जमानत दी जाए या नहीं।
गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और 6 अन्य लोगों के खिलाफ अभियोग दायर होने के बाद अब मुकदमा चलना है और अंतिम सुनवाई होनी है। मुकदमे की शुरुआत में ही अगर गौतम अडानी मान लेते हैं कि उनसे अपराध हुआ है तो मुकदमा नहीं चलेगा। लेकिन ऐसा तब होगा जब अभियुक्तों को औपचारिक रूप से आरोपों के बारे में सूचित किया जाएगा। अगर सभी अभियुक्त कहते हैं कि उन्होंने अपराध नहीं किया है तो मुकदमा ट्रायल के लिए ज्यूरी के पास जाएगा। वैसे संभावना तो यही है कि अडानी समूह के चेयरमैन शायद ही न्यूयॉर्क में अदालत के सामने पेश हों।
Published: undefined
अमेरिकी कानूनी विभाग की अपराध शाखा के डिप्टी सहायक अटॉर्नी जनरल लिजा एस मिलर ने अडानी और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया है कि समूह ने अत्यधिक लाभ वाले सोलर एनर्जी सप्लाई के ठेके लेने के लिए भारत के सरकारी अधिकारियों को रिश्वत का प्रलोभन दिया और इसके लिए अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी की।
कानूनी मामलों पर लिखने वाले खोजी पत्रकार सौरव दास ने दावा किया है कि गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ विभिन्न अमेरिकी कानूनों के तहत दर्ज किए गए आरोपों में कड़ी सजा का प्रावधान है। प्रतिभूति धोखाधड़ी के लिए 20 साल तक की जेल और 50 लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है। प्रतिभूति धोखाधड़ी करने की साजिश के लिए फिर से 5 साल तक की जेल और 250,000 डॉलर तक का जुर्माना हो सकता है। वायर फ्रॉड साजिश के आरोप में 20 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के आरोपों में फिर से पांच साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है।
Published: undefined
अमेरिकी सिस्टम के तहत, जांच एजेंसी सबूतों को एक सरकारी अभियोजक और एक वकील को सौंपती है, जो सबूतों का मूल्यांकन करता है और तय करता है कि कोई अपराध या खुराफात हुई है या नहीं। एक बार जब अभियोजक यह तय कर लेता है कि कोई अपराध हुआ है, तो वकील एक ग्रैंड ज्यूरी के चयन की पहल करता है। ज्यूरी का अर्थ है ऐसे प्रबुद्ध लोगों का एक पैनल जो उस अदालत के अधिकार क्षेत्र में रहते हैं। यही ज्यूरी मामले की सुनवाई कर सकती है।
न्यूयॉर्क राज्य में, ग्रैंड ज्यूरी में कम से कम 16 और अधिकतम 23 सदस्य शामिल हो सकते हैं। इनमें से 12 को अभियुक्त पर अभियोग लगाने के लिए सहमत होना चाहिए। हालाकि, ग्रैंड ज्यूरी का काम यह तय करना है कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूत मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं या नहीं। न्यूयॉर्क राज्य में, किसी व्यक्ति पर तब तक खुराफात के लिए मुकदमा नहीं चलाया जा सकता जब तक कि उस व्यक्ति पर ग्रैंड ज्यूरी द्वारा अभियोग न लगाया गया हो।
Published: undefined
गौतम अडानी और अन्य के खिलाफ जारी अभियोग के अनुसार, सौर ऊर्जा परियोजना में 6 बिलियन डॉलर (लगभग 50,676 करोड़ रुपए) के निवेश से 20 वर्षों में टैक्स के बाद 2 अरब अमेरिका डॉलर (करीब 16,892 करोड़ रुपये) से अधिक के फायदे का अनुमान लगाया गया था। हालांकि, इस परियोजना को उस समय एक अप्रत्याशित झटका लगा था जब ऊंची कीमतों के चलते इसे भारतीय डिस्कॉम के लिए मुफीद नहीं पाया गया। इस कारण सरकारी स्वामित्व वाली भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) को खरीदारों को आकर्षित करने के लिए कोशिश करनी पड़ी।
अभियोग के तहत अडानी और उनके सहयोगियों पर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है, जो एफसीपीए (विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम) का कथित उल्लंघन है। यह कानून 1977 में लागू किया गया था, लेकिन हाल के दशकों में इसे और भी सख्ती से लागू किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप जर्मनी की सीमेंस, ब्राजील की सरकारी स्वामित्व वाली पेट्रोब्रास और तेल सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हैलीबर्टन की सहायक कंपनी सहित प्रमुख कंपनियों पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined