कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों का आंदोलन आज 37वें दिन में प्रवेश कर गया। लगातार सरकार के साथ बैठकों के बाद भी कोई फैसला न निकलने पर अब किसानों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दे दी है। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेताओं ने साफ कह दिया है कि अगर 4 जनवरी को कृषि कानूनों को वापस लेने पर फैसला नहीं हुआ तो 6 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।
Published: undefined
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से योगेंद्र यादव ने कहा कि पिछली बैठक में 50 प्रतिशत मुद्दों को हल करने के सरकार के दावे झूठे हैं। हमारी दो मुख्य मांगों- तीनों कृषि कानूनों को खत्म करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी पर कोई फैसला नहीं हुआ है। योगेंद्र यादव ने कहा कि अगली बैठक में मुद्दे का हल नहीं निकलने पर 6 तारीख से 20 तारीख तक पूरे देश में देश जागृति अभियान चलाया जाएगा।
Published: undefined
स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव ने ये भी कहा कि सरकार ने 4 जनवरी की वार्ता में हमारी मांगें नहीं मानी तो किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से मार्च करेंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युधवीर सिंह ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार किसानों को हल्के में ले रही है। शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों को हटाने में सरकार सक्षम थी, वे हमारे साथ भी ऐसा ही करने की सोच रहे हैं, लेकिन ऐसा दिन कभी नहीं आएगा। अगर सरकार 4 जनवरी को फैसला नहीं लेती है तो किसानों को फैसला लेना होगा।
Published: undefined
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का शुक्रवार को 37वां दिन है। आंदोलनकारी किसान संगठन तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं, जबकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। इसी बात पर पेंच फंसा हुआ है जिसके कारण छह दौर की वार्ता होने के बावजूद किसान संगठनों के नेताओं और सरकार के बीच सहमति नहीं बन पाई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined