हालात

अगर देश को खतरा है तो BJP-RSS से है, यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैंः खड़गे

खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं। नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं। लेकिन जब तक हम एक हैं, संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

खड़गे बोले- अगर देश को खतरा है तो BJP-RSS से है, यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं
खड़गे बोले- अगर देश को खतरा है तो BJP-RSS से है, यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं फोटोः @INCIndia

महाराष्ट्र चुनाव के लिए एमवीए का घोषणापत्र जारी करने के बाद मुंबई में आयोजित 'संविधान बचाओ सम्मेलन' में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी आजकल नए-नए नारे दे रही है। मैं बस पूछना चाहता हूं कि क्या देश में खतरा है? अगर देश को खतरा है तो वो बीजेपी-आरएसएस से है। क्योंकि यही लोग सुबह से शाम तक बांटने-काटने की बात कहते हैं। हमने तो हमेशा देश को एक रखने की कोशिश की। देश को एक रखने के लिए ही इंदिरा गांधी जी शहीद हो गईं।

Published: undefined

खड़गे ने कहा कि आजकल कई नेता साधुओं के वेश में रहते हैं और अब राजनेता बन गए हैं। कुछ तो मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। वे 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और उनके सिर पर बाल नहीं हैं...मैं बीजेपी से कहूंगा कि या तो सफेद कपड़े पहनें या अगर आप संन्यासी हैं और 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं, तो राजनीति से बाहर निकल जाएं। एक तरफ आप 'गेरुआ' कपड़े पहनते हैं और दूसरी तरफ आप कहते हैं 'बटोगे तो कटोगे'...वे लोगों के बीच नफरत फैला रहे हैं और उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी जहां सरकार नहीं बना पाते हैं, वहां नेताओं के पीछे ईडी, सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों को लगाते हैं। नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाते हैं और जेल में डालते हैं। लेकिन आप कब तक लोगों को जांच एजेंसियों के नाम पर डराएंगे, कितने लोगों को जेल में डालेंगे। जब तक हम एक हैं, संविधान की रक्षा करते रहेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी 400 पार का नाम लेकर लोगों को डराते थे। लेकिन अब खुद की सरकार अल्पमत में है। इसीलिए कभी भी अहंकार नहीं करना चाहिए। पुराने समय में सरकार का मुखिया विपक्ष के नेताओं से मिलता था, बातचीत करता था। लेकिन आज तो नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं को छोड़िए, प्रेस के लोगों से भी नहीं मिलते।

Published: undefined

खड़गे ने कहा कि बीजेपी लोगों को धर्म के नाम पर बांटती है। ये लोग महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, लेकिन कोई महिला आरएसए चीफ नहीं बनी। ये लोग महिलाओं को वोटिंग का हक नहीं देना चाहते थे, लेकिन हमने संविधान में समान अधिकार देकर भेदभाव को मिटाया। इसलिए आप चुनावों में अपने वोट का सही इस्तेमाल करें, ताकि देश और संविधान को मजबूती मिले।

Published: undefined

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे कहते हैं कि राहुल गांधी नक्सली हैं और शहरी-नक्सलवाद को बढ़ावा देते हैं। वे यह भी कहते हैं कि लाल किताब के अंदर कुछ भी नहीं लिखा है और इस किताब के सभी पन्ने खाली हैं... 2017 में, वही लाल किताब पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट की गई थी, तो क्या मुझे भी कहना चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी नक्सली हैं या शहरी-नक्सली हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined