हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहलवानों के समर्थन में आज हुई खाप पंचायत में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में खाप नेताओं ने ऐलान किया कि हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे। खाप नेताओं ने ऐलान किया कि अगर 9 जून को जंतर-मंतर पर नहीं बैठने दिया गया तो बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
Published: undefined
खाप पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार के पास 9 जून तक का समय है। हम बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी से कम पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम 9 जून को जंतर-मंतर जाएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए।
Published: undefined
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब 11 जून को शामली में भी महापंचायत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मौका दिया जाएगा। सरकार को पहलवानों की शिकायतों का समाधान करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के परिजनों को धमकाया जा रहा है। सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इससे पहले गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में हुई खाप महापंचायत में टिकैत ने कहा था कि खाप सदस्य बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि पिछले 40 दिन से भी ज्यादा समय से कई पदक विजेता पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई थी। इनमें बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप हैं। एफआईआर के बाद भी अब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होने पर अब महिला पहलवानों के पक्ष में खाप पंचायतें और किसान संगठन उतर आए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined