हालात

BJP सत्ता में लौटी तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा: खड़गे

खड़गे ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा शासन में युवा सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। बेरोजगारी की दर बहुत अधिक है और पूरे देश में संकट है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों के प्रति उदासीन हैं। उनका एकमात्र ध्यान सत्ता बरकरार रखने पर है।

खड़गे का आरोप- BJP सत्ता में लौटी तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा
खड़गे का आरोप- BJP सत्ता में लौटी तो संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा फोटोः PTI

ओडिशा के बालासोर संसदीय क्षेत्र में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में लौटती है, तो लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में पड़ जाएंगे। खड़गे ने कहा, ‘‘इस चुनाव में अगर आप बीजेपी को नहीं हराते हैं, तो हमारा संविधान और लोकतंत्र दोनों खतरे में पड़ जाएंगे, साथ ही आपका भविष्य भी।’’

Published: undefined

उन्होंने दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए देश की आरक्षण नीति खतरे में पड़ जाएगी। खड़गे ने मौजूदा सरकार की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘मौजूदा शासन में युवा सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। बेरोजगारी की दर बहुत अधिक है और पूरे देश में संकट है। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी इन मुद्दों के प्रति उदासीन हैं। उनका एकमात्र ध्यान सत्ता बरकरार रखने पर है।’’

Published: undefined

बीजेपी और पीएम मोदी के अधूरे वादों पर सवाल उठाते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘मोदी ने काला धन वापस लाकर हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने, किसानों की आय दोगुनी करने और हर साल रोजगार के दो करोड़ अवसर उपलब्ध कराने का वादा किया था। क्या ये वादे पूरे किए गए?’’

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर में हालात से निपटने के तरीके पर भी निराशा व्यक्त की और प्रधानमंत्री पर स्थिति की उपेक्षा करने और इसके बजाय अपने राजनीतिक हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (बीजेडी) पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, ‘‘इससे पहले, बीजेपी की जो भी इच्छा होती थी, बीजेडी उसे मान लेती थी। अब, वे अस्थायी रूप से अलग हो गए हैं, लेकिन वक्त ही बताएगा कि वे कब तक अलग रहेंगे।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined