हालात

झारखंड के IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव, अफसर की विनम्रता पर हर किसी की आंखें हो गईं नम

पलामू में उपायुक्त के पद पर रहे आंजनेयुलु दोड्डे का तबादला दुमका में इसी पद पर हुआ है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय में उन्हें फेयरवेल दिया गया और नए उपायुक्त शशि रंजन का स्वागत किया गया। इसी समारोह में दोड्डे ने बुजुर्ग चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छू लिए।

झारखंड के IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव
झारखंड के IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव फोटोः IANS

झारखंड के एक आईएएस अफसर ने अपने तबादले के बाद आयोजित फेयरवेल पार्टी में अपने दफ्तर में तैनात एक चपरासी के पैर छूकर सबको हैरान करने के साथ ही भावुक भी कर दिया। इस दौरान अधिकारी और चपरासी दोनों भावुक हो उठे और उनकी विनम्रता पर वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो उठीं।

Published: undefined

इस आईएएस अफसर का नाम है- आंजनेयुलु दोड्डे है। वह पलामू जिले में उपायुक्त के रूप में पोस्टेड थे। उनका तबादला दुमका में इसी पद पर हुआ है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय में उन्हें फेयरवेल दिया गया और नए उपायुक्त शशि रंजन का स्वागत किया गया। इसी समारोह में उपायुक्त ए. दोड्डे ने बुजुर्ग चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छू लिए।

Published: undefined

झारखंड के IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव

नंदलाल प्रसाद ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर उन्होंने यह कहते हुए चरण स्पर्श किया कि आप मेरे पितातुल्य हैं। यहां सेवा काल के दौरान आपने मेरी सबसे ज्यादा सेवा की है। मेरे पिता भी चपरासी स्तर के ही कर्मी थे। आज जो कुछ हूं, उन्हीं के आशीर्वाद से हूं। इस दौरान ए. दोड्डे और उनके अनुसेवक रहे नंदलाल प्रसाद की आंखें नम हो गईं। दोड्डे ने अपने कार्यालय के तीनों चपरासी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

Published: undefined

इसके पहले भी कई बार आंजनेयुलू दोड्डे की संवेदनशीलता के उदाहरण सामने आए हैं। कुछ महीने पहले उनकी नजर अपने कार्यालय परिसर में एक महिला और उसकी गोद में लेटे उसके बीमार पति पर पड़ी तो वह उसके पास जाकर जमीन पर बैठ गए। महिला ने रोते हुए बताया कि उनके पति असलम अंसारी कैंसर से जूझ रहे हैं और उनकी माली हालत बेहद खराब है। इस पर उन्होंने दंपति को इलाज के लिए तत्काल 50 हजार रुपए का चेक दिया और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया