हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप करने वाले आरोपियों के एनकाउंटर मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट ने आरोपियों के शवों को फिर से पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गैंगरेप के आरोपियों के शवों को गांधी अस्पताल के शवगृह में रखा गया था।
Published: undefined
कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और कहा कि तथ्यों का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेषज्ञ टीम एक बार फिर शवों का पोस्टमार्टम कर सकती है। चारों आरोपियों के शवों का पहला पोस्टमार्टम 6 दिसंबर को महबूबनगर जिले के गांधी अस्पताल में किया गया था। कोर्ट ने अस्पताल प्रशासन से शवों की स्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगी थी, रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट ये आदेश दिया है।
Published: undefined
वहीं हैदराबाद के गांधी अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर ने चिंता जताई थी कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा। कई सप्ताह से रखे इन शवो में अब सड़न पैदा होने लगी है। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने अदालत से मांग की थी कि वह शवों के संबंध में शीघ्र कोई निर्देश दे।
Published: undefined
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद एनकाउंटर मामले की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया था। कोर्ट ने तीन सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वीएस सिरपुरकर को बनाया है। कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक कोई दूसरी कोर्ट या प्राधिकरण इस मामले में पूछताछ नहीं करेगा। कोर्ट ने मामले की जांच 6 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया है।
Published: undefined
बता दें कि हैदराबाद के शादनगर में पशु चिकित्सक के साथ मदद के बहाने पहले आरोपियों ने गैंगरेप किया और फिर उस पर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया था। पुलिस को अगले दिन पीड़िता का जला हुआ शव फ्लाईओवर के नीचे मिला था। इस घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि आरोपी जब थोंडुपली ओआरआर टोल प्लाजा पर शराब पी रहे थे तब उन्होंने महिला डॉक्टर को वहां स्कूटर खड़ा करते देखा। तभी इन्होंने खौफनाक साजिश रच डाली। उन्होंने मदद के बहाने उसे एक सुनसान जगह ले गए और हाथपैर बांधकर उसके साथ बलात्कार किया था। फिर उसे जबरन शराब पिलाकर बेहोश किया और मरा समझकर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया था।
Published: undefined
इसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि इन चारों आरोपियों को नेशनल हाईवे 44 पर क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए ले जाया गया था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की थी और हमला भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनपर गोलियां चला दी थी। इस मुठभेड़ में चारों आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined