बढ़ती महंगाई, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में आज भारतीय युवा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संसद घेराव का भी प्रयास किया, लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते सभी कार्यकर्ताओं को पहले ही रोक दिया गया।
Published: undefined
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ विरोध करने के दौरान हाथों में एक वर्ल्ड कप जैसा पैम्पलेट लिया हुआ था, जिसपर महंगाई वर्ल्ड कप लिखा हुआ था। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मास्क पहने हुए थे। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी पहनी हुई थी।
Published: undefined
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार 22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।
Published: undefined
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार की लूट नीति ने देश की जनता को तोहफे में महंगाई दी है। मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा कर जनता को लूट रही है और अपने अमीर कारोबारी मित्रों के जेब भर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined