प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया है। काशी विद्यापीठ छात्र संघ के प्रतिष्ठित चुनाव में एबीवीपी को बड़ा झटका देते हुए एनएसयूआई के पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एनएसयूआई ने उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत 8 में से 6 संकाय प्रतिनिधि पद पर कब्जा किया है।
Published: undefined
मंगलवार को संपन्न हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनावों के परिणाम आज घोषित किये गए। नतीजों में एनएसयूआई ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए उपाध्यक्ष महामंत्री और छह संकाय प्रतिनिधि के पदों पर जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर संदीप पाल 1269 मतों से विजयी घोषित हुए, जबकि महामंत्री के पद पर प्रफुल्ल पाण्डेय 801 मतों से विजयी घोषित हुए।
Published: undefined
इस ऐतिहासित जीत की जानकारी देते हुए एनएसयूआई ने बताया कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में एनएसयूआई की उपाध्यक्ष पद पर 1269 वोट और महामंत्री पद पर 801 वोट से जोरदार जीत। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के छात्र-छात्राओं ने सांप्रदायिक ताकतों को जवाब देते हुए बता दिया कि अब युवा जुमलेबाजी और छलावे में नहीं आएगा।
Published: undefined
छात्रसंघ चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में एनएसयूआई की बड़ी जीत छात्रों के भीतर रोजगार और शिक्षा की खराब गुणवत्ता पर गुस्से का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने एबीवीपी की गुंडागर्दी को नकार कर एनएसयूआई का साथ दिया है, हम उनकी आवाज़ को और मजबूत करेंगे और आने वाले चुनावों में सभी पदों पर जीत दर्ज करेंगे।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined