हालात

सिनेजीवन: ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' का दूसरा शेड्यूल किया शुरू और पंजाबी सिंगर काका का लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' रिलीज

'वॉर 2' को लेकर अपडेट सामने आ गई है। ऋतिक रोशन ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है और पंजाबी सिंगर काका का लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' रिलीज हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' का दूसरा शेड्यूल किया शुरू, जूनियर एनटीआर के साथ होंगे नॉन-स्टॉप एक्शन सीक्वेंस

सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ब्लॉबस्टर हिट रही। फैंस को फिल्म के सीक्वल का इंतजार बेसब्री से है। 'वॉर 2' को लेकर अपडेट सामने आ गई है। ऋतिक रोशन ने फिल्म का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। सूत्रों ने खुलासा किया है कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल बेहद रोमांचक और एक्शन से भरपूर होगा। एक ट्रेड सूत्र ने कहा, ''ऋतिक रोशन ने आज 'वॉर 2' का शेड्यूल शुरू कर दिया है और जल्द ही एनटीआर जूनियर भी शूटिंग से जुड़ेंगे, जिसमें नॉन-स्टॉप एक्शन सीक्वेंस होंगे। दोनों एक्टर्स ने पहले शेड्यूल में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देने के लिए खूब मेहनत की थी, दूसरे शेड्यूल में उन्हें और भी ज्यादा मेहनत करनी होगी।''

एनटीआर जूनियर अपनी पिछली प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं। सूत्र ने आगे बताया, ''ऋतिक इस शेड्यूल की शुरुआत में एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इसकी शूटिंग करीब एक सप्ताह तक चलेगी। ऋतिक और एनटीआर दोनों ही 'वॉर 2' में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं और जिस तरह के एक्शन सीन शूट करेंगे, वह पहले कभी नहीं देखे गए होंगे।” 'वॉर 2' का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही फिल्म में रॉ एजेंट के रोल में नजर आएंगे। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा आलिया भट्ट भी कैमियो रोल में दिखाई देंगी।

Published: undefined

पंजाबी सिंगर काका का लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' रिलीज, इस बार भी सिंगर ने दिल छू लिया

मशहूर पंजाबी सिंगर काका आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। 'सूरमा' से घर-घर में फेमस हुए सिंगर काका की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। इन दिनों वह अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' को लेकर चर्चाओं में हैं। काका ने यूट्यूब पर आज अपना लेटेस्ट सॉन्ग 'नींद' रिलीज किया। गाना बेहद शानदार है। गाने के लिरिक्स आपको इमोशनल कर देंगे, जिसे काका ने ही कलमबद्ध किया है। इसके साथ ही उन्होंने म्यूजिक भी कंपोज किया है। काका के साथ एक्ट्रेस शिवानी नारियाल स्क्रीन पर नजर आ रही हैं। गाने में उर्दू भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। काका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी गाने के रिलिज की जानकारी दी।

काका ने 'लिबास', 'तीजी सीट', 'धूर पेंडी', 'तेन्नू नी खबरां' जैसे गानों में अपनी आवाज दी है। काका का जन्म पंजाब के चंदूमाजरा में हुआ और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्हें बचपन से ही गाना गाने का शौक था। वह स्कूल में विभिन्न गायन प्रतियोगिताओं में भाग लिया करते थे। ना सिर्फ वह गाना गाते हैं बल्कि लिरिक्स भी खुद लिखते हैं। दावा किया जाता है कि उन्होंने बिना किसी प्रोडक्शन कंपनी की मदद के सफलता हासिल की है। उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में 2019 में रिलीज हुए गाने 'सूरमा' से एंट्री की। इस गाने को जोरदार रिस्पांस मिला। इसके बाद 2020 में गाना 'तीजी सीट' रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने गाए। काका का जब 'आशिक पुराना' सॉन्ग सोशल मीडिया पर जारी किया गया, तो यूट्यूब पर आने के साथ ही वायरल हो गया। 24 घंटों के भीतर ही इसे 90 लाख से ज्यादा बार देखा गया। ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर एक पर भी रहा। इसमें काका के साथ अंजलि अरोड़ा नजर आई थीं। गाने में दर्द, रोमांस का जबरदस्त तड़का था। जिसे म्यूजिक लवर्स ने काफी पसंद किया था।

Published: undefined

शाहरुख व सलमान की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का सफर हुआ आसान : रितेश देशमुख

एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' और वेब सीरीज 'पिल' को लेकर सु्र्खियों में हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर पर सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के इनफ्लुएंस के बारे में कहा कि उनकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर आसान हुआ। रितेश ने कहा, ''मैं हमेशा से ही फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन रहा हूं, अक्सर दिन में तीन से चार फिल्में देखता हूं। 2002 तक, मैंने हर हिंदी फिल्म वीएचएस प्लेयर पर देखी। मैं किसी भी अन्य फिल्म से ज्यादा हिंदी फिल्मों का फैन हूं। अपनी टीनएज के दौरान, मैं शाहरुख और सलमान का बहुत बड़ा फैन था। मैं उनके साथ स्क्रीन पर काम करने का अवसर पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं।''

उन्होंने आगे बताया, "मैं शाहरुख और सलमान से बहुत ही ज्यादा प्रभावित हुआ, और उनके साथ सहयोग करने में सक्षम होना एक सपने के सच होने जैसा है। इसने फिल्म इंडस्ट्री में मेरे सफर को बेहद आसान बना दिया है।" बॉलीवुड जैसे उभरते इंडस्ट्री में बने रहने की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा, "मैं बॉलीवुड में एक लंबा और सफल करियर बनाए रखने के मामले में भाग्यशाली रहा हूं, और मैं खुद को वास्तव में धन्य मानता हूं। मेरी शुरुआती चुनौती लगातार आगे बढ़ती इंडस्ट्री में प्रासंगिक बने रहना था।" एक्टर ने कहा, "मैंने पिछले कुछ सालों में कई तरह के काम किए हैं, जिनसे मुझे आगे बढ़ने और सीखने के लिए कई अवसर मिले। इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बावजूद, मेरा पैशन कम नहीं हुआ है। ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें मैं निभाना चाहता हूं।''

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया