हालात

कल आ सकती है JEE और NEET परीक्षाओं की तारीख, छात्रों से संवाद में निशंक कर सकते हैं ऐलान

वेबिनार संवाद में छात्रों के सवालों के जवाब देने के अलावा निशंक मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के लिए चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराएंगे और उन्हें इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' 5 मई को देश भर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा करेंगे। छात्रों से ऑनलाइन होने वाली इस चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री कोरोना संकट के दौरान छात्रों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब देंगे। निशंक इसी दौरान जेईई और नीट की परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर सकते हैं। इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट और जेईई की परीक्षा का कार्यक्रम भी तैयार कर लिया है।

Published: undefined

इस बारे में जानकारी देते हुए निशंक ने कहा है कि 5 मई को छात्रों से संवाद के दौरान वह जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों की भी घोषणा करेंगे, जिससे कि छात्रों में परीक्षाओं को लेकर जो संशय है, वह दूर हो जाए और वह अपनी तैयारी सुचारु रूप से कर सकें। इसके पहले, केंद्रीय मंत्री निशंक 27 अप्रैल को वेबिनार के माध्यम से अभिभावकों से संवाद कर चुके हैं, जिसमें देशभर से 20000 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया था।

Published: undefined

कल के अपने वेबिनार संवाद में छात्रों के सवालों के जवाब देने के अलावा केंद्रीय मंत्री निशंक, ऑनलाइन शिक्षा के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों और योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराएंगे और उन्हें इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Published: undefined

वेबिनार संवाद को लेकर निशंक ने कहा, "यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, हमें न सिर्फ ये ध्यान रखना है कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, बल्कि इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि वे मानसिक रूप से सशक्त रहें। इस बाबत मंत्रालय ने बहुत-सी योजनाएं चलाई हैं और छात्रों को समय-समय पर इनके बारे में अवगत कराया गया है।" उन्होंने कहा, "मैं एक बार फिर सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील करूंगा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और जिस धैर्य के साथ अभी तक लॉकडाउन का पालन किया है, उसी तरह कुछ दिन और देशहित में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते रहें।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined