नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर समुद्री डकैती "एक उद्योग के रूप में फिर से उभर आई है", लेकिन हूती विद्रोहियों ने भारतीय ध्वज वाले किसी भी जहाज को निशाना नहीं बनाया है।
भारतीय नौसेना ने शनिवार को कहा कि उसने "समुद्री क्षेत्र में इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर पिछले साल दिसंबर के मध्य से अपने समुद्री सुरक्षा अभियानों के दायरे को फिर से बढ़ा दिया है"।
Published: undefined
एडमिरल कुमार ने 'ऑपरेशन संकल्प' के दूसरे चरण के तहत जारी समुद्री सुरक्षा अभियानों के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर समुद्री डकैती "एक उद्योग के रूप में फिर से उभर आई है", लेकिन हूती विद्रोहियों ने भारतीय ध्वज वाले किसी भी जहाज को निशाना नहीं बनाया है।
पिछले कुछ महीनों में लाल सागर और पड़ोसी क्षेत्र में हूती विद्रोहियों द्वारा कई मालवाहक जहाजों पर हमले किए गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined