मध्य प्रदेश के सतना जिले में शुक्रवार की सुबह निजी यात्री बस के पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई है और 37 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में से 8 की हालत गंभीर है। घटना स्थल राजधानी से लगभग 500 किलोमीटर दूर है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमरपाटन थाना क्षेत्र में हिनौता से अमरपाटन आ रही यात्री बस तिराही गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
Published: undefined
थाना प्रभारी आर पी मिश्रा ने बताया कि, “इस हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 37 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।”
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के पलटते ही कई यात्री नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया, उसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined