उत्तर प्रदेश के मुथरा में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में अलीगढ़ के तीन व्यापारियों और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। सभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Published: undefined
पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग अलीगढ़ से मथुरा के पास कोसी कलां इलाके में कोकिलावन धाम शनि मंदिर जा रहे थे। एसपी (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान निविध बंसल, 29, आलोक दयाल, 31, आकाश, 30 और ट्रक चालक अजीत कुमार, 30, बिहार के छपरा जिले के निवासी के रूप में हुई है।
Published: undefined
जैत पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने बताय कि शुरुआती जांच से पता चला है कि कार ने पहले अजीत को टक्कर मारी, जो दुर्घटनास्थल के पास एक ढाबे की ओर जा रहा था, और फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। एसएचओ ने बताया कि कार हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि हम दो यात्रियों को बचाने में सफल रहे। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined