राजस्थान के फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। यह हादसा मरडाटू बस स्टैंड के पास पास हुआ। सामने से आ रहे ट्रेलर ने किसी वाहन को ओवरटेक किया और ओवरटेक के दौरान ही सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर कार को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया।
Published: undefined
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे। लोगों ने कार के अंदर से मृतकों के शवों को निकाला। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
Published: undefined
फतेहपुर के एसडीपीओ ने बताया कि यह कार फतेहपुर की ओर आ रही थी और ट्रेलर सालासर की ओर जा रहा था। इसी दौरान दोनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कार सवार सभी मृतकों के शवों को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है, जिनके पहुंचने के बाद मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined