ओडिशा के बालासोर जिले में बहनागा स्टेशन के पास आज शाम भीषण रेल हादसा हुआ है, जिसमें तीन ट्रेनों के बीच टक्कर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एसएमवीबी-हावड़ा एक्सप्रेस (12864), कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर हुई है। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल से जा टकराई। इस हादसे में ट्रेनों की कई बोगियां आपस में एक-दूसरे पर चढ़ गईं। इस हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Published: undefined
हादसे के बाद मौके पर चूख-पुकार मच गई। घायलों को सोरो सीएचसी, गोपालपुर सीएचसी और खांटापाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है। घायलों की संख्या इतनी ज्यादा है कि करीब 50 एंबुलेंस कम पड़ गईं, जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें जुटाई जा रही हैं। फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। राहत-बचाव के लिए प्रशासन के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें जुटी हुई है।
Published: undefined
इस बीच रेलवे ने पीड़ितों की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। कोई भी ट्रेन में यात्रा कर रहे अपने लोगों की जानकारी के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम- 6782262286, हावड़ा- 033-26382217, खड़गपुर- 8972073925, 9332392339, बालासोर- 8249591559, 7978418322 कोलकाता शालीमार- 9903370746, रेलमदद- 044- 2535 4771- चेन्नई सेंट्रल रेलवे- 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क कर सकते हैं।
Published: undefined
इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वह कल हादसे वाली जगह पर जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने हादसे में मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि हादसे में मृतकों के परिवरों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से जख्मी लोगों को 50,000 रुपये मदद दी जाएगी।
Published: undefined
ओडिशा रेल हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति, रेल मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं और कई मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्रस्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined