हालात

मध्य प्रदेश के शाजापुर में भीषण हादसा, बस और ट्राले में टक्कर, 4 लोगों की मौत, 14 लोग घायल

हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक भीषण हादसे की खबर है। खबरों के मुताबिक, बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हुई है। हादसा इतना भीषण था कि इसमें 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए उज्जैन में भर्ती कराया गया है।

Published: undefined

हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। हादसे की सूचना मिलते ही मक्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि यात्री स्लीपर बस अहमदाबाद की ओर जा रही थी। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined