प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता और कई केंद्रीय मंत्री अकसर टुकड़े-टुकड़े गैंग की बात करते हैं। इसी को लेकर पत्रकार साकेत गोखले ने पिछले दिसंबर में गृह मंत्रालय में एक आरटीआई अर्जी दाखिल की और पूछा कि आखरि टुकड़े-टुकड़े गैंग क्या है? ? इस गैंग के सदस्य कौन-कौन हैं? इस गैंग पर अभी तक यूएपीए के तहत पाबंदी क्यों नहीं लगाई गई? 26 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा में कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा दी जेगी। इसी आधार पर साकेत गोखले ने आरटीआई अर्जी में निम्न जानकारियां गृह मंत्रालय से मांगी:
Published: 15 Jan 2020, 4:08 PM IST
हालांकि अभी इस आरटीआई का जवाब देने की समयसीमा पूरी नहीं हुई है, लेकिन इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आरटीआई अर्जी को लेकर गृह मंत्रालय के अफसर सिर खुजा रहे हैं। रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के बेनाम अफसरों के हवाले से कहा गया है कि किसी भी खुफिया एजेंसी या जांच एजेंसी ने अपनी किसी भी रिपोर्ट में ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ का नाम नहीं लिया है। जेएनयू में 2016 में हुए छात्रों के आंदोलन पर भी दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि छात्रों ने एंटी-इंडिया यानी भारत विरोधी नारेबाजी की थी, लेकिन ये छात्र किसी गैंग के सदस्य नहीं थे। इसके अलावा न तो सरकार और न ही किसी एजेंसी के पास ऐसे कि गैंग का कोई रिकॉर्ड है।
Published: 15 Jan 2020, 4:08 PM IST
इस कथित गैंग का नाम 2016 के जेएनयू में छात्रों के आंदोलन के समय लिया गया था।लेकिन हाल ही में बीजेपी के कई नेता अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए इस गैंग का नाम लेते हैं। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह अपने भाषणों में इसका जिक्र करते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने दिसंबर माह में दिल्ली में एक सभा में कहा था कि इस गैंग को सजा मिलनी चाहिए।
इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि जब वे जेएनयू में पढ़ते थे तो वहां कोई टुकड़े-टुकड़े गैंग नहीं था।
Published: 15 Jan 2020, 4:08 PM IST
लेकिन इस गैंग के बारे में आरटीआई अर्जी आने के बाद गृह मंत्रालय अफसरों के पसीने छूट रहे हैं। इस बारे में अखाबर में रिपोर्ट आने के बाद साकेत गोखले ने ट्वीट कर कहा है कि गृह मंत्रालय के अधिकारी परेशान हैं। उन्होंने आगे लिखा है, “मान्यवर, इसमें मजा आएगा...”
Published: 15 Jan 2020, 4:08 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 15 Jan 2020, 4:08 PM IST