केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। वो 14 अगस्त को कोरोना निगेटिव पाए गए थे। उन्हें थकान और बदन दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स से जारी एक बयान में कहा गया है कि उन्हें तीन दिनों से बदन दर्द की शिकायत थी और थकान भी महसूस हो रही थी।
Published: undefined
एम्स से जारी एक बयान में कहा गया, उनकी तबीयत स्थिर है और वो अस्पताल से ही कामकाज कर रहे हैं।
बता दें कि 2 अगस्त को शाह ने कोरोनो पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। उन्होंने कहा था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं और डाॉक्टरों की सलाह पर उनका इलाज चल रहा है। उनका इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा था।
Published: undefined
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 876 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 हो गई है। इसमें 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 19,77,780 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 55079 नए केस, 876 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 27 लाख के पार
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined