देश भर में रंगो का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राहुल गांधी समेत कई नेताओं देश वासियों को होली शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “रंग और खुशी के त्योहार होली की आप सभी को बधाई। यह त्योहार सभी देशवासियों के जीवन में खुशियां लाए।”
Published: undefined
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।”
Published: undefined
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश वासियों को होली की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “ रंगों का यह उत्सव आप सब के जीवन को खुशियों के रंग से सराबोर कर दे, सभी देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आप सबको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।”
Published: undefined
पंजाब में भी होली का त्योहार धूमधाम से नाया जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने होला मोहल्ला और होली के अवसर पर लोगों को एकता, सहिष्णुता, भाईचारे के रंगों के साथ इन त्योहारों की पारंपरिक भावना को मनाने के लिए बधाई दी।
Published: undefined
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "होला मोहल्ला के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे गुरु श्री गोबिंद सिंह जी ने सिखों के मार्शल कौशल का प्रदर्शन करने के लिए होला मोहल्ला की कल्पना की। यह हम सभी के लिए गर्व का उत्सव है।"
Published: undefined
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "सभी को होली की शुभकामनाएं। होली को विशेष रूप से बुराई पर अच्छाई की विजय के लिए मनाया जाता है। आइए रंगों के इस त्योहार को योग्य और जिम्मेदारी की भावना के साथ मनाएं।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined