यूपी के अलीगढ़ में गांधी जयंती के मौके पर महात्मा गांधी के पुतले पर गोलियां चलाने वाली हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडेय एक बार फिर सुर्खियों में है। वीर सावरकर की जयंती पर शकुन पांडेय ने नाबालिग बच्चों को हथियार बांटा है। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए ज़रूरी है।
Published: undefined
खबरों के मुताबिक, पूजा शकुन पांडेय ने मंगलवार को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर अपने नौरंगाबाद घर पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उन बच्चों को बुलाया गया था, जिन्होंने अपने-अपने स्कूल की परीक्षाओं में टॉप किया है। इस कार्यक्रम टॉप किए गए बच्चों को उन्होंने गिफ्ट के तौर पर कलम, कॉपी की जगह चाकू-तलवार दिए। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर क्लास 6 से 10 तक के छात्र हैं।
Published: undefined
शकुन पांडेय ने नाबालिग बच्चों को कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ये कहकर हथियार बांटे की धर्म खतरे में है और ऐसे में इसकी सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि, बच्चों को आत्मरक्षा के लिए चाकू, तलवार दिए गए। उन्हें संदेश दिया गया कि वो अपनी रक्षा खुद करें। इस दौरान बच्चों को राष्ट्रवाद विषय पर एक किताब भी दी गई। भगवा रंग की इस किताब पर खुद पूजा शकुन पांडेय और वीर सावरकर की फोटो भी है।
Published: undefined
इससे पहले भी पूजा शकुन पांडेय विवादों में रह चुकी है और महात्मा गांधी का अपमान करने पर उन्हें जेल की हवा भी खा चुकी है। बता दें कि 30 जनवरी 2019 को महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने का वीडियो वायरल हुआ था। ये गोलियां पूजा शकुल पांडेय ने ही मारी थीं जिनको कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Published: undefined
पूजा पांडे ने बापू का पुतला बनाकर उसके ऊपर एयर पिस्टल से फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद बकायदा खून की धारा निकली थी। इस मौके पर पूजा पांडे समेत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने नाथूराम गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इसे भी पढ़ें: यूपी: महात्मा गांधी का अपमान करने वाली हिंदू महासभा की महिला नेता पूजा पांडे पति के साथ टप्पल से गिरफ्तार
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined