हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक बार फिर अडानी ग्रुप पर हमला बोला है। इस बार हिंडनबर्ग ने स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच के हिस्से के रूप में कई स्विस बैंक खातों में जमा 310 मिलियन डॉलर (2600 करोड़ रुपये) फ्रीज कर दिये हैं।
12 सितंबर को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए हिंडनबर्ग ने कहा कि यह जांच 2021 से चल रही है, जिसमें भारतीय ग्रुप से जुड़ी संदिग्ध ऑफशोर संस्थाओं से जुड़ी वित्तीय ट्रॉजेक्शन को बताया है।
Published: undefined
हालांकि अडानी ग्रुप ने मीडिया में बयान जारी कर ऐसे किसी भी आरोप को पूरी तरह गलत और निराधार बताया है। ताजा मामला सामने आने के बाद अडानी ग्रुप ने कहा है कि उनके खिलाफ स्विट्जरलैंड की किसी अदालत में कोई मामला नहीं चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने उनके किसी भी बैंक खाते को फ्रीज नहीं किया है। अडानी ग्रुप ने इन खबरों को बिल्कुल बेबुनियाद बताया है।
Published: undefined
अडानी ग्रुप की तरफ से दिये गए बयान में कहा गया कि हम बिना किसी हिचकिचाहट के कह सकते हैं कि यह एक ही समूह की तरफ से हमारे ग्रुप की प्रतिष्ठा और मार्केट वैल्यू को क्षति पहुंचाने का प्रयास है।
Published: undefined
गौरतलब है कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप को लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी। रिपोर्ट के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर बड़े पैमाने पर कॉरपोरेट कदाचार और शेयर-कीमत में हेरफेर का आरोप लगाया गया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined