हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राज्य में 24 घंटे के अंदर 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। शिमला में बारिश ने 117 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रशासन के आदेश के बाद शिमला, कांगड़ा और सोलन समेत कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
राज्य के कई इलाकों में भूस्खलन की वजह से सड़कों को बंद कर दिया गया है। किन्नौर के रुतुरांग में भूस्खलन की वजह से सांग्ला-कर्चम मार्ग को बंद कर दिया गया है। वहीं कांगड़ा जिले में भी भूस्खलन की वजह से कई सड़कों को बंद किया गया है। भूस्खलन की वजह से चांबा जिले के पंजपुला में भी सड़क को बंद करना पड़ा है।
Published: 14 Aug 2018, 10:59 AM IST
मौसम विभाग के मुताबिक, पोंटा साहिब में 239 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं सुजानपुर तिहरा में 238 मिलीमीटर बारिश हुई है। मंडी में 235, पालमपुर 212 मिलीमीटर, शिमला में मिलीमीटर, धर्मशाला में 142.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
Published: 14 Aug 2018, 10:59 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 14 Aug 2018, 10:59 AM IST