चुनावी साल में आलोचनाओं का सामना कर रही हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार ने मंगलवार को पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह घोषणा करते हुए कहा कि इस संबंध में निर्णय मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया, क्योंकि 10 संदिग्ध राज्य से नहीं हैं।
Published: undefined
कैबिनेट सहयोगियों सुरेश भारद्वाज और महेंद्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया कि 73 गिरफ्तारियां की गई हैं, जिनमें से 10 राज्य के बाहर से हैं। "मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अद्भुत काम किया है। पूरे भारत में जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए यह महसूस किया गया कि मामला सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राथमिकी दर्ज करने और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन करने में त्वरित कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि मामले के मास्टरमाइंड शिव बहादुर सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक अन्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।
Published: undefined
27 मार्च को 1,334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 75,000 उम्मीदवारों ने भाग लिया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined