उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण रविवार सुबह बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास चट्टान टूटने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया, जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहनों के पहिये थम गए। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
Published: undefined
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 7:30 बजे भारी बारिश के बीच चट्टान का एक हिस्सा टूटकर बदरीनाथ हाईवे पर आ गिरा। जिस कारण यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। गनीमत यह रही कि चट्टान टूटने के बाद गिरे मलबे की चपेट में कोई गाड़ी नहीं आई, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
Published: undefined
इस बीच हाईवे खोलने के प्रयास जारी हैं। एनएचआईडीसीएल की ओर से हाईवे को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। लेकिन फिलहाल यहां यात्रियों को हाईवे खुलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ेगा। उत्तराखंड में मौसम को देखते हुए पहले ही मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined