भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार तड़के पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर किए गए हमले के बाद दोनों देशों की सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पैदा हुई ताजा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों को अलर्ट पर रहने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सीमावर्ती जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधिक्षकों को नागरिकों की जान-माल की रक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने के भी निर्देश दिए हैं।
वायु सेना की कार्रवाई के बाद कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए सीएम अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय मीटिंग के बाद एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि लोगों में भरोसे को और मजबूत करने के कदम के तहत खुद मुख्यमंत्री बुधवार को पठानकोट से फिरोजपुर तक सड़क मार्ग से दौरा करेंगे। बैठक में किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं होने की स्थिति को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों के निवासियों को नहीं हटाने का भी फैसला लिया गया।
Published: undefined
बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने बताया कि अमरिंदर सिंह ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सुरक्षा और चौकसी में किसी भी तरह की ढील न आने दें। ठुकराल ने बताया कि हालात को लेकर राज्य सरकार केंद्र के गृह और रक्षा मंत्रालय के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हमले के बाद की स्थिति को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की। इससे पहले अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पाकिस्तान में वायु सेना की कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हुए कहा, ‘‘भारतीय वायु सेना ने बड़ा मोर्चा मारा है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और उसकी शरण पाए आतंकवादियों को आवश्यक संदेश दिया है और वे ये न सोचें कि पुलवामा जैसे आतंकी हमले के बाद वे बचकर निकल जाएंगे।” वायु सेना के जवानों को प्रोत्साहन देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के लिए वह उनका मजबूती के साथ समर्थन करते हैं।
Published: undefined
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को एक सीआरपीएफ काफि़ले पर हुए आतंकी हमले के तुरंत बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि वह सख्त जवाबी कार्रवाई के पक्ष में हैं और केंद्र सरकार की किसी भी जवाबी कार्रवाई के फैसले का कांग्रेस पार्टी पूरी तरह समर्थन करेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined