जम्मू में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार को 250 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की। एनसीबी के अधिकारी ने कहा कि खुफिया सूत्रों से उन्हें यह जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने राज्य पुलिस के सहयोग से जम्मू जिले में टोल प्लाजा पर फलों से भरे ट्रक को रुकवाया।
अधिकारी ने कहा कि ट्रक से 50.10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा, "हेरोइन फल के बक्से में छिपाई हुई थी। इसे दिल्ली ले जाया जा रहा था।"
Published: 09 Nov 2018, 9:16 AM IST
अधिकारी ने कहा, "जब्त माल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 250 करोड़ रुपये है। कुपवाड़ा जिले के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इस अभियान में अभी और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।"
Published: 09 Nov 2018, 9:16 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Nov 2018, 9:16 AM IST