उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव की तैयारी में जुटी है। आज यानी शनिवार को सभी घाटों और समूचे अयोध्या में पांच लाख 51 हजार दीपों का जलाए जाएंगे। साथ ही 226 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल अनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी, फिजी गणराज्य की उपसभापति एवं सांसद वीना भटनागर के अलावा प्रदेश के सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अयोध्या में शनिवार को सुबह 10 से 2 बजे तक भगवान श्रीराम के लीला चरित्र से जुड़ी विभिन्न झांकियों समेत भव्य शोभायात्रा निकलेगी। यह यात्रा साकेत महाविद्यालय से शुरू होकर रामकथा पार्क में समाप्त होगी। इसमें कई देशों के कलाकार भाग लेंगे। मुख्यमंत्री पौने चार बजे से चार बजे तक शोभायात्रा का अवलोकन करेंगे।
Published: undefined
उन्होंने बताया कि इसके बाद श्रीराम-सीता का रामकथा पार्क में हेलीकप्टर से प्रतीकात्मक अवतरण और भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा। सवा चार बजे से चार बजकर 40 मिनट तक रामकथा पार्क आगमन पर श्रीराम-जानकी का पूजन-वंदन, आरती और श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक होगा। फिर शाम छह बजे तक परियोजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और अतिथियों का संबोधन होगा।
इस बार 7 देशों की रामलीला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है। भगवान राम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के दृश्यों को ग्यारह झांकियों के रूप में तैयार किया गया है, जिसे अयोध्या की सड़कों पर दिखाया जा रहा है। सरकार ने इस पूरे कार्यक्रम इसे राज्य मेला घोषित कर दिया है, जिससे यह आगे भी निर्बाध गति से चलता रहे। यही नहीं, ढाई हजार बच्चे बैठकर भगवान राम के जीवन, उनके धनुष-तीर व उनकी चित्र को अंतिम रूप दे रहे हैं।
Published: undefined
Published: undefined
हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी मिलकर नई सरकार बनाएगी। इस सरकार में बीजेपी का सीएम और उपमुख्यमंत्री जेजेपी के होंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार शाम यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कई निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी इस गठबंधन को हासिल है।
अमित शाह ने जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में बताया कि आज (शनिवार को) बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं, जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के हित में बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है।
Published: undefined
Published: undefined
देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन बन चुकी दिल्ली मेट्रो ने ऐलान किया है कि दिवाली की रात मेट्रो की आखिरी सवारी रात 10 बजे तक ही उपलब्ध होगी, इसके बाद सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। डीएमआरसी ने कहा कि 27 अक्टूबर को सभी लाइन पर आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी सेवा 10 बजे तक ही मिलेगी। हालांकि, दिन में सर्विस अन्य दिनों की तरह ही रहेगी। रविवार को मेट्रो सेवा आम दिनों की तरह सुबह 6 बजे शुरू होगी और एयरपोर्ट लाइन पर सर्विस 4:45 बजे से मिलेगी। सामान्य दिनों में आखिरी मेट्रो टर्मिनल स्टेशनों से रात 11:30 पर रवाना होती है।
Published: undefined
Published: undefined
भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु फ्रेंच ओपन से बाहर हो गई हैं। टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उन्हें ताई जू यिंह ने 16-21, 26-24, 17-21 से हराया।
Published: undefined
Published: undefined
पूर्वी मध्य अरब सागर में शुरुआत में पैदा हुआ एक गहरा विक्षोभ तेज होकर चक्रवाती तूफान क्यार में बदल गया है। मौसम विभाग ने बताया कि यह रत्नागिरी के पश्चिम में लगभग 190 किमी और मुंबई से 330 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 12 घंटों के दौरान क्यार एक शक्तिशाली चक्रवात में बदल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे के दौरान कर्नाटक, गोवा और दक्षिण कोंकण के तटीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लेकिन इसी अवधि के दौरान उत्तरी कोंकण में भारी वर्षा की संभावना है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined