दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़कों पर पानी जमा हो गया है। ऐसे में आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद आईटीओ से तस्वीरें आई हैं। आईटीओं इलाके में जगह-जगह पानी भर गया है। मंडी हाउस से भी तस्वीर सामने आई हैं।
Published: undefined
उधर, दिल्ली से सटे नोएडा में भारी बारिश से मुश्किलें और बढ़ी गई हैं। नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ के पानी में कई इलाके डूबे हुए हैं। ऐसे में अब मूसलाधार बारिश से परेशानी और बढ़ गई है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
नोएडा में तेज बारिश के चलते जिला प्रशासन ने स्कूल बंद करने की घोषणा की है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश दिया है। आज (26 जुलाई) नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
Published: undefined
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर में बारिश होगी। आईएमडी के मुताबिक, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, मॉडल टाउन, करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार लाल किला, प्रीत विहार, राजीव चौक, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम और आस-पास के इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। वहीं, एनसीआर की बात करें तो गुरुग्राम, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी में भी बारिश होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined