महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। बारिश की वजह से मुंबई- अंधेरी सबवे ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। इसके अलावा टेम्बी ब्रिज, चेंबूर, घाटकोपर, सर्वे जंक्शन, एबीएस रोड कुर्ला, सायन सर्कल में जलभरवा की खबरें आ रही हैं। वहीं मौसम विभाग की तरफ से हाई टाइड का अनुमान भी जताया गया है।
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
Published: undefined
वहीं रायगढ़ में भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। यहां गुरुवार को भूस्खलन के कारण पूरा गांव जमींदोज हो गया था। 28 मकान ध्वस्त हो गए थे, जिनमें 228 लोग रह रहे थे। अब तक 16 शव बरामद हुए हैं। कुछ लोगों को बचाया गया है। 120 लोग अब भी लापता हैं। इसी तरह, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी कहीं-कहीं भारी बारिश जारी है। यहां पढ़िए अपने प्रदेश के मौसम का हाल
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined