केरल के कई जिलों में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे राज्य के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम हो गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है।
Published: undefined
इसके अलावा, आईएमडी ने कहा है कि तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, इडुक्की, त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में मध्यम बारिश और लगभग 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
विभाग ने बृहस्पतिवार को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 30 अगस्त के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था।
आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और अलाप्पुझा को छोड़कर राज्य के बाकी जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी किया था। ‘ऑरेंज अलर्ट’ का मतलब बेहद भारी बारिश (छह से 20 सेंटीमीटर), जबकि ‘येलो अलर्ट’ का मतलब भारी बारिश (छह से 11 सेंटीमीटर के बीच) होता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined