हालात

हिमाचल प्रदेश पर फिर आसमानी आफत का खतरा, रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी, सरकार ने लोगों को दी ये सलाह

अगले 48 घंटों में चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर में बहुत भारी वर्षा और ऊना, हमीरपुर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति में भारी वर्षा होगी। कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में अचानक बाढ़ आ सकती है।

हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी फोटोः IANS

हिमाचल प्रदेश में बीते हफ्ते हुई मूसलाधार बारिश और कई जगह भूस्खलन के बाद आई तबाही से राज्य अभी उबरा भी नहीं है कि एक बार फिर राज्य में शुक्रवार से रविवार तक कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हालात को देखते हुए सरकार ने लोगों को जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी है।

Published: undefined

भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में रविवार तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार से पूरे राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि अगले 24 से 48 घंटों में चंबा, कांगड़ा, शिमला, कुल्लू, मंडी, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में बहुत भारी बारिश और ऊना, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश होगी।

Published: undefined

मौसम विभाग के अनुसार, इसके बाद अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि, अगले चार-पांच दिनों के दौरान राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसतन सामान्य रहने की उम्मीद है। वहीं कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है।

Published: undefined

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण लोगों को राज्य भर में बिना किसी कार्य के यात्रा से बचने की सलाह दी है, क्योंकि संभावित बारिश को देखते हुए राज्य में ट्रैफिक और अन्य जरूरी सेवाओं में बाधा आ सकती है। पहले से ही राज्य के अंदरूनी हिस्सों में अधिकांश सड़कें अभी भी ट्रैफिक के लिए बंद हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined