उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना थाना बिछवां क्षेत्र के अंजनी विरायमपुर गांव में हुई। मकान के मलबे में दबने से मरने वाली महिलाओं की पहचान अनुपम, नीलम और प्रीति के रूप में की गई है, जिनकी उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्यों के लिए प्रशासन की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मलबे से इन महिलाओं के शवों को बाहर निकाला।
मैनपुरी जिलाधिकारी राम जी मिश्रा ने बताया कि सुबह लगभग 8 बजे से मैनपुरी में लगातार बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण कच्चे मकान का ढहना इस घटना का प्रमुख कारण माना जा रहा है। मकान कौशलेंद्र यादव का था, जो एक फौजी के तौर पर कार्यरत थे। हादसे के बाद राहत कार्य तेजी से जारी है और कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published: undefined
राज्य में विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। जलभराव की स्थिति के कारण कई स्थानों पर सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोगों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।
एडीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मकान के गिरने की वजह बारिश ही प्रतीत हो रही है, लेकिन इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, राहत कार्य जारी है और प्रशासन प्रभावित क्षेत्रों में जनहानि को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।
मैनपुरी और आस-पास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है, और कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। प्रशासन और स्थानीय राहत टीमें प्रभावित लोगों की सहायता कर, स्थिति की निगरानी कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की और समस्याएं उत्पन्न न हो।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined