हालात

केरल में भारी बारिश-भूस्खलन से तबाही, 15 लोगों की मौत, सेना-वायुसेना और NRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं

केरल को बारिश से आगे भी फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। केरल के कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

फोटो: ANI
फोटो: ANI 

केरल के कई जिलों में बारिश से कोहराम मच गया है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। वहीं, कोट्टायम जिले के कुट्टीकल में भूस्खलन ने कहर बरपाया है। यहां बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज पांच शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही बारिश की वजह से हुए लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। अभी भी कुछ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Published: 17 Oct 2021, 10:38 AM IST

केरल के इन जिलों में हैं बुरे हालात

दक्षिण और मध्य केरल में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से त्रिवेंद्रम, कोल्लम, पदनमटिट्टा, कोट्टायम, इदुकी में नदियां और कैनाल उफान पर हैं। ऐसे में लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। हालात यह हैं कि राज्य के बारिश प्रभावित इलाकों रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। सेना की एक टुकड़ी कोट्टायम में तैनात है। सेना की एक अन्य टुकड़ी त्रिवेंद्रम में तैनात है। एनडीआरएफ की 7 टीमें राहत और बचाव में लगी हुई हैं। वायुसेना को फिलहाल तैयार रहने को कहा गया है। Mi 17 और सारंग हेलीकॉप्टर स्टैंड बाई पर हैं।

Published: 17 Oct 2021, 10:38 AM IST

केरल को अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत नहीं

केरल को बारिश से आगे भी फिलहाल राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। केरल के कई इलाकों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, कोट्टायम, इदुक्की, त्रिसूर, पदनमटिट्टा और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यह रेड अलर्ट अगले 2 दिनों तक के लिए जारी किया गया है। प्रदेश के कुछ इलाकों में बारीश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मलप्पुरम, त्रिवंद्रम, कोल्लम, अलपुला, पालक्कड़, कोलिकोड और वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी है।

Published: 17 Oct 2021, 10:38 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 17 Oct 2021, 10:38 AM IST