देश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने के ऐलान के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन पर खुशखबरी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोवैक्सीन के इस्तेमाल से पहले रजामंदी लेना जरूरी होगा। अगर मंजूरी मिलती है तो ही उसके 10 दिन बाद वैक्सीन रोल आउट हो सकता है।
Published: undefined
पूरी तैयारी के साथ ही वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा
10 दिनों में वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है
टीकाकरण की प्रक्रिया डिजिटल निगरानी पर किया जाएगा
फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है
एक टीकाकरण टीम में 5 लोग रहेंगे
देश के 5 राज्यों में ड्राई रन सफल रहा है
वैक्सीन स्टोर करने के लिए देश में 41 हजार कोल्ड स्टोरेज हैं
हेल्थ वर्कर्स और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी
अन्य आबादी को रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी
Published: undefined
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि देश के 5 राज्यों में ड्राई रन सफल रहा है। आपको बता दें, भारत में अब तक कोरोना के नए वेरिएंट के 71 मामले सामने आए हैं। स्वस्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यूके के नए स्ट्रेन का वैक्सीन के असर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन की जगहों पर तापमान मापने के यंत्र होगा। हमने ड्राई रन के लिये 125 जिलों में 286 सेशंस साइट्स तैयार की हैं।
इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से ही वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज देने के लिए तारीख दिया जाएगा। डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत यूनिक हेल्थ आईडी भी बनाया जा सकेगा। वहीं कैडिला के वैक्सीन DNA आधारित वैक्सीन है। परीक्षण के दौरान देखा गया कि अच्छी एंटीबॉडी बनी है। कोविशील्ड और कोवैक्सीन को रखने के लिए 2-8 डिग्री तापमान की जरूरत है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined