हालात

महामारी रोकने में विशेषज्ञों से नहीं लिए गए सुझाव, देश में शुरू हो चुका है कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन: हेल्थ एक्सपर्ट्स

भारत ने कोरोना के केसों में जर्मनी और फ्रांस दोनों को पीछे छोड़ दिया। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लॉकडाउन-4 के दौरान आए हैं। अब खबरें आ रही हैं कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत कोरोना संक्रमण के मामले में एशिया में नंबर एक पर है तो विश्व में 7 वें नंबर आ गया है। संक्रमितों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच गया है। पिछले एक ही दिन में भारत ने कोरोना के केसों में जर्मनी और फ्रांस दोनों को पीछे छोड़ दिया। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लॉकडाउन-4 के दौरान आए हैं। अब खबरें आ रही हैं कि देश में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है।

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि भारत में चौथे फेज के दौरान ही कम्युनिटी ट्रांसमिशन के मामले शुरू हो गए थे। हालांकि, अब तक आधिकारीक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स की एक टीम का दावा है कि देश के कुछ हिस्सों में कम्युनिटी ट्रांसमिशन तेजी से फैल रहा है।

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

इस एक्सर्ट्स की टीम में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) के हेल्थ एक्सपर्ट्स और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के दो रिसर्चर्स शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में कुछ बड़े वर्गों और अलग-अलग इलाकों में रहने वाली जनसंख्या (सब-पॉपुलेशन) में फैलना शुरू हो गया। एक्सपर्ट्स ने दावा किया कि इस महामारी के खिलाफ कदम उठाने पर महामारी विशेषज्ञों की (एपिडेमियोलॉजिस्ट) की राय नहीं ली गई।

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

इस रिपोर्ट को सामने लाने वाली टीम में एम्स और आईसीएमआर के एक्सपर्ट्स के अलावा इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन, (IPHA), इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन, (IAPSM) और इंडियन एसोसिएशन ऑफ एपिडेमियोलॉजिस्ट (IAE) के एक्स्पर्ट्स भी शामिल हैं। जनसत्ता की खबर के मुताबिक इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा जा चुका है।

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

रिपोर्ट में वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस समय यह मानना काफी मुश्किल है कि कोरोना वायरस महामारी को इस स्टेज में ही खत्म किया जा सकता है। खासकर तब जब कम्युनिटी ट्रांसमिशन अलग-अलग क्षेत्र में आबादियों में फैल चुका है। देश में लगे कड़े लॉकडाउन का एक फायदा यह हुआ कि इससे कोरोना के फैलने का समय बढ़ गया, जिससे इसके कर्व को फ्लैट किया जा सके और हेल्थकेयर सिस्टम पर अचानक ज्यादा बोझ न पड़े। 16 सदस्यी कोविड टास्क फोर्स में IAPSM के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर शशिकांत और एम्स के हेड ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन डॉक्टर संजय के भी शामिल हैं।

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Jun 2020, 6:15 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया