लगता है कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना वायरस का कहर बरपा है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दोनों को भोपाल के चिरायू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह राज्य के तीसरे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को आई रिपोर्ट में आईएएस अधिकारी गिरीश शर्मा और उनके बेटे के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गिरीश शर्मा को हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में संलग्न किया गया था।
Published: 11 Apr 2020, 10:03 PM IST
खास बात ये है कि इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ही प्रमुख सचिव और आयुष्मान योजना के सीईओ को भी कोरोना हो चुका है। बीते शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित तीन शासकीय कर्मचारियों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से राज्य के प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया था और कई वरिष्ठ अधिकारियों के स्वयं को क्वारंटाइन करने की भी खबरें आने लगी थीं।
इसे भी पढेंः मध्य प्रदेश की हेल्थ सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव, प्रशासनिक हलके में हड़कंप, कई अफसरों ने खुद को किया क्वारंटाइन
Published: 11 Apr 2020, 10:03 PM IST
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव (आईएएस) पल्लवी जैन गोविल, स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी वीणा सिन्हा और एक अन्य कर्मचारी वीरेंद्र कुमार चैधरी में बीते शनिवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी तक इन सभी अधिकारियों का इलाज चल ही रहा है। इससे पहले राज्य के एक और आईएएस के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिनका भी अस्पताल में उपचार हो रहा है।
Published: 11 Apr 2020, 10:03 PM IST
इस प्रकार अब तक राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 133 हो गई है। जबकि पूरे मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 496 पहुंच गई है। राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक कई डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं राज्य के कई आईएएस के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई अधिकारियों ने खुद को घरों में क्वारंटाइन कर लिया है। प्रशासनिक हलके में हड़कंप है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 11 Apr 2020, 10:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Apr 2020, 10:03 PM IST