भारत में ये नजारा थोड़ा देर से दिखना शुरू हुआ। लेकिन, जैसे ही पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई देना शुरू हुआ,लाखों लोग उत्साह से भर उठे। भारत में 35 सालों बाद ऐसा संयोग बना जब ब्लू मून, ब्लड मून और सुपर मून एक साथ दिखाई दिए। यह पूर्ण चंद्रग्रहण था, यानी इस दौरान चंद्रमा पृथ्वी की छाया से कुछ देर के लिए पूरी तरह ढक जाता है। इसके अलावा चंद्रमा का आकार करीब 14 फीसदी बढ़ जाता है और इसकी चमक में भी करीब 30 फीसदी की बढ़ोत्तरी होती है।
Published: undefined
देश में राजधानी दिल्ली के अलावा भोपाल, चेन्नई, जयपुर, कोलकाता, भुवनेश्वर, सूरत, देहरादून, मेरठ, बेंगलुरु आदि समेत कई शहरों और जगहों पर पूर्ण चंद्रग्रहण दिखाई दिया। भारत में यूं तो चंद्रग्रहण शाम 4.21 बजे शुरू हुआ, लेकिन यह 6.45 बजे दिखना शुरू हुआ।
Published: undefined
अगर आपने नहीं देखा इसे तो कोई बात नहीं, हम आपके लिए कई जगहों की तस्वीरें लेकर आए हैं। नजारा कीजिए।
Published: undefined
भारत के अलावा यह एशिया के कई देशों के साथ ही रूस, मंगोलिया, जापान, आस्ट्रेलिया आदि में चंद्रमा के उदय के साथ ही शुरू हुआ। जबकि, नॉर्थ अमेरिका, कनाडा और पनामा के कुछ हिस्सों में चंद्रमा के अस्त होते वक्त दिखाई दिया।
Published: undefined
वैज्ञानिकों के मुताबिक अब अगला ब्लड-ब्लू मून 19 साल बाद यानी 2037 में दिखेगा। इससे पहले 1982 में यह नजर आया था।
नासा द्वारा पोस्ट की गई यह तस्वीर भी अद्भुत है
Published: undefined
चंद्रमा की इस नई चाल से उत्साहित एक ट्विटर यूजर ने शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined