हालात

फासीवादी ताकतों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, वर्ना तानाशाही की भेंट चढ़ सकता है देशः मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार सिर्फ बात ही करती है, काम बिल्कुल नहीं करती। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर थोथा चना बाजे घना का मुहावरा फिट बैठता है।

विपिन
विपिन 

कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि फासिस्ट ताकतों से हमें लड़ना है नहीं तो देश तानाशाही की भेंट चढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमें सांप्रदायिकता की आड़ में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला करने वाली और लोकतंत्र को खत्म करने वाली फासीवादी ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव परिणाम आने के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए मल्लिकाजुर्न खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार सिर्फ बात ही करती है, काम बिल्कुल नहीं करती। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पर थोथा चना बाजे घना का मुहावरा फिट बैठता है।

Published: undefined

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरह काम करना है, पार्टी में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं होता है। मैं अपने साथी शशि थरूर को भी बधाई देना चाहता हूं। मैं उनसे मिला और चर्चा की कि पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए। मैं सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से सोनिया गांधी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व में हमने केंद्र में दो बार अपनी सरकार बनाई।

Published: undefined

आज कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की मतगणना के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नए अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गए। खड़गे को 7897 वोट मिले, जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़े शशि थरूर को 1072 वोट मिले। वहीं, 416 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी, जिसमें कुल 9385 डेलिगेट्स ने वोट डाले थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined