हालात

हाथरस केसः रेप सैंपल पर राय देना अलीगढ़ अस्पताल के दो डॉक्टरों को पड़ा भारी, सेवा कर दी गई समाप्त

हाथरस गैंगरेप मामले में यूपी पुलिस द्वारा रेप नहीं होने के दावों पर रेप सैंपल को लेकर अपनी राय देने वाले अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के दो डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया गया है। एएमयू वीसी के आदेश पर दोनों डॉक्टरों को हटाया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश के हाथरस में इसांनियत को शर्मसार कर देने वाले गैंगरेप और हत्याकांड की सीबीआई जांच अपनी रफ्तार के साथ जारी है। लेकिन इसी बीच, अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में काम कर रहे दो डॉक्टरों को तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया गया है। हाथरस रेप पीड़िता को दिल्ली शिफ्ट किए जाने से पहले उसकी इसी अस्पताल में इलाज हुआ था।

आज तक की खबर के अनुसार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में लीव वैकेंसी पर इमरजेंसी और ट्रॉमा विभाग में कार्यकारी सीएमओ के पद पर कार्यरत डॉ अजीम और डॉ ओबैद को यूनिवर्सिटी वीसी प्रोफेसर तारिक मंसूर के आदेश से टर्मिनेट कर दिया गया है। दोनों डॉक्टरों को के वीसी के आदेश पर टर्मिनेट किया गया है।

Published: undefined

चर्चा है कि इन दोनों डॉक्टरों पर हाथरस मामले में रेप सैंपल को लेकर अपनी राय रखने के लिए गाज गिरी है। इनमें से एक डॉ. अजीम ने हाथरस केस में रेप की पुष्टि नहीं होने के दावों पर अपनी राय देते हुए बताया था कि 10 से 12 दिन बाद अगर सैंपल लिया जाता है, तो उससे रेप की पुष्टि करना मुमकिन नहीं है। घटना के इतने दिनों बाद रेप सैंपल का कोई अर्थ नहीं रह जाता।

वहीं, टर्मिनेट किये जाने पर दोनों डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उन्हें किस वजह से टर्मिनेट किया गया है। उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि सीएमओ डॉक्टर एसएएच जैदी ने लिखित में अवगत कराया कि एएमयू वीसी ने उनको फोन पर निर्देशित किया है कि आज से हम दोनों डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त की जाती हैं।

Published: undefined

दोनों डॉक्टरों ने कहा कि हाथरस गैंगरेप कांड में हमने मीडिया को कोई इंटरव्यू नहीं दिया था। कई मीडियाकर्मियों ने फोन करके फॉरेंसिक संबंधित कोई राय पूछी तो एक डॉक्टर की हैसियत से हम ने अपनी राय दे दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम भी आई थी, लेकिन टीम ने हमसे डायरेक्ट कोई बात नहीं की।

Published: undefined

दोनों डॉक्टरों ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कार्यरत छह डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित होने पर उनको बुलाया गया था। हम दूसरी जगह से नौकरी छोड़ कर आए और यहां उस भयंकर दौर में जब कोई भी यहां ड्यूटी नहीं करना चाहता था, तब हमने यहां फर्ज निभाया। डॉक्टरों ने वीसी को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें बताया जाए कि किस कारण से उनकी सेवाएं समाप्त की गईं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined