पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राज्य में जारी चुनावी हलचल के बीच बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। चर्चा है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पार्टी में लाने की बीजेपी की सारी कोशिशें धरी की धरी रह गई हैं और गांगुली बीजेपी में नहीं शामिल होने जा रहे हैं। इस बात के संकेत बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के ताजा बयान से मिले हैं।
Published: undefined
‘आज तक’ की खबर के अनुसार बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने खास बातचीत में गांगुली के बारे में बोलते हुए कहा है कि ''सौरव गांगुली को लेकर जो खबरें बनाई जा रही हैं, उनमें कहीं कोई दम नहीं है। सौरव गांगुली ने अभी तक कुछ नहीं कहा है और बीजेपी ने भी कुछ नहीं कहा है।'' घोष ने आगे कहा कि अगर वे आते हैं तो अच्छा है। पार्टी में जो भी शामिल होगा, हम उनका स्वागत करेंगे। लेकिन अभी तक उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।
Published: undefined
दरअसल पश्चिम बंगाल के इस चुनाव में बीजेपी ममता बनर्जी को हटाकर बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए सारे जतन कर रही है। लेकिन उसकी सबसे बड़ी समस्या उसके पास ममता बनर्जी के मुकाबले में किसी बड़े चेहरा का नहीं होना है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की मीडिया में चर्चा थी कि बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और बीजेपी बंगाल में गांगुली को ही ममता के सामने अपना चेहरा बनाएगी।
Published: undefined
लेकिन पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष के ताजा बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि सौरव गांगुली ने शायद बीजेपी का ना कह दिया है। अगर वास्तव में ऐसा हुआ है तो ये चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जाएगा। क्योंकि ममता से मुकाबले के लिए एक अदद बड़े चेहरे के लिए तरस रही बीजेपी की गांगुली के इनकार के बाद और भी ज्यादा फजीहत हो सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined